धौलपुर: शहीद दिवस के अवसर पर ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक परिसर पुराना जिला चिकित्सालय में किया गया, जिसमें 73 यूनिट रक्तदान हुआ. इस विशेष रक्तदान शिविर का शुभारंभ भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पेन्द्र शर्मा एवम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, मुख्य अतिथि डॉ. विनोद गर्ग ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा रूप है, उनका कहना था, “रक्त का उत्पादन नहीं किया जा सकता और इसका कोई विकल्प भी नहीं है. रक्तदान से किसी जरूरतमंद मरीज को जीवनदान मिल सकता है। हमें रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इसे नियमित रूप से करना चाहिए.
ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से रक्तदान के जरिए हम उन बच्चों और मरीजों की जान बचा सकते हैं जो रक्त की कमी के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे। जिन्हें रक्त की सख्त आवश्यकता है।शिविर उन सभी लोगों के लिए वरदान साबित होगा। समाजसेवी मोहन वर्मा ने रक्तदान से स्वयं को होने वाले लाभ के साथ समाज के प्रति अपने योगदान को अद्वितीय बताया.
उन्होंने रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक विमल प्रताप सिंह ने कहा शहीद दिवस के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन एक प्रेरणादायक कदम था, जो भगत सिंह जी की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है। उनके साहस और बलिदान से प्रेरित होकर, रक्तदान की इस पहल ने यह संदेश दिया कि हम भी अपनी छोटी सी मदद से दूसरों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।संस्था अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 73 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर में धौलपुर सहित आगरा, बाड़ी, मनियां, और सरमथुरा से आए रक्तदाताओं और रक्तवीरांगनाओं में से 2 ने पहली बार रक्तदान किया, और 2 रक्तवीरांगनाओं ने भी रक्तदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
यह शिविर न केवल रक्तदान के महत्व को फैलाने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह प्रेरणास्त्रोत भी था। इस अवसर पर माँ रेहना वाली भक्त सेवा समिति के राजीव गर्ग और ब्लड मैन धौलपुर के राजीव झा को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। संस्था के कोर्डिनेटर योगेश कुशवाह, सत्यप्रकाश कुशवाह, गौरव बाथम, सत्येन्द्र बघेला ने रक्तदाताओं और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.