Rajasthan: BSF जवान रामनिवास मेघवाल ने ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

डीडवाना – कुचामन: चेन्नई में हो रही ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2024-25 में BSF के जवान रामनिवास मेघवाल ने राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर BSF एवं अपने राज्य राजस्थान का गौरव बढ़ाया है । खास बात यह है कि उन्होंने पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीता, जिससे उनका नाम निशानेबाजी के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया.

Advertisement

प्रतियोगिता में 30 टीमों के 800 प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश की स्टेट पुलिस, आर्म्ड फोर्स पैरामिलीट्री फोर्स के कुल 30 टीमों के 800 टॉप निशानेबाजो ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद रामनिवास मेघवाल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर निशाना साधा और टीम में अपने चयन को सही साबित किया.

लोरोली कलां में मनाई गई खुशियां

रामनिवास मेघवाल राजस्थान के डीडवाना जिले के ग्राम लोरोली कलां के निवासी है, उनके पिता देवाराम मेघवाल एक साधारण किसान हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को कड़ी मेहनत और अनुशासन के मूल्यों से प्रेरित किया। रामनिवास की इस उपलब्धि की जानकारी जैसे ही उनके गांव लोरोली कलां पहुंची ,तो गांव में जमकर खुशियां मनाई गई और सबने ,रामनिवास के परिवार को ढेरों बधाईयां और शुभकामनाएं दी.

ग्रामीणों ने यही कहा कि रामनिवास ने न सिर्फ लोरोली कलां बल्कि डीडवाना- कुचामन जिले और राजस्थान का नाम रोशन किया है । रामनिवास मेघवाल के पिता देवाराम मेघवाल ने बताया की रामनिवास ने BSF में भर्ती होने के बाद पाकिस्तान वॉर्डर J&K एवं बांग्लादेश वॉर्डर पर ड्यूटी की, साल 2019 में BSF शूटींग टीम का हिस्सा बने और लागातार दो शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं.

Advertisements