Rajasthan: गेनाणा के युवक की संदिग्ध मौत के मामलें में 9वें दिन मांगों पर बनी सहमति, धरना खत्म

Rajasthan: डीडवाना-कुचामन, जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के गेनाणा गांव में भागीरथ जाट की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर निंबी जोधा थाने के बाहर पिछले 9 दिनों से जारी धरना शुक्रवार शाम को खत्म हो गया, आज नौंवे दिन नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी धरने में पहुंचे.

Advertisement

इसके बाद दोनों नेताओं की मौजूदगी में संघर्ष समिति ओर पुलिस प्रशासन की वार्ता हुई जिसमें विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया.

आपको बता दें कि, इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था. ग्रामीणजन भागीरथ जाट की मौत को हत्या बताते हुए निष्पक्ष की जांच की मांग कर रहे थे। साथ ही निम्बी जोधा थानाधिकारी पर पीड़ित परिवार से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

इस मामले में ग्रामीणों के विरोध के चलते एसपी हनुमान प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया, साथ ही निंबी जोधा थाने के एसएचओ को भी हटा दिया.

वहीं वार्ता में आरोपी महिला का नार्को टेस्ट करवाने, दो पुलिस कर्मियों को थाने से हटाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रस्ताव भेजने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बनी। वार्ता में डीडवाना के एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, डीडवाना वृताधिकारी धरम पूनिया, लाडनूं वृत्ताधिकारी विकी नागपाल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. इन मांगों पर सहमति बनने के साथ ही यह धरना समाप्त हो गया.

Advertisements