राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां दो युवकों ने अपने दोस्त को जिंदा जला डाला. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. अब पुलिस ने दोस्त को जिंदा जलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोस्त को जिंदा जलाने में एक आरोपी का हाथ भी जल गया था. जो गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में भी दिख रही है. पूछताछ में आरोपियों ने दोस्त को जिंदा जलाने की वजह भी बताई.
मालूम हो कि शनिवार को जयपुर में 19 साल के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. आरोप है कि युवक के दोस्तों ने उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
मृतक के पिता ने बगरू थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
पुलिस के अनुसार मृतक राकेश गुर्जर के पिता ने आरोपियों के खिलाफ बगरू थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिमोहन मीणा और मनोज नेहरा शुक्रवार को राकेश को उसके घर से पार्टी के लिए ले गए थे. बगरू के थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया, ‘पीड़ित ने (मौत से पहले) वीडियो बयान दिया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.’
पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था
राकेश के पिता मोहर सिंह गुर्जर ने संवाददाताओं को बताया कि राकेश के दोस्तों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. मौत से पहले राकेश ने एक वीडियो में बयान दिया, जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि उसे क्यों जलाया गया. वीडियो में उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था, इसी दौरान उन्होंने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने राकेश को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पैसों के विवाद का लग रहा है.
रुपए मांगते थे आरोपी, देने से मना करने पर जिंदा जलाया
वारदात के कारण के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज मृतक राकेश से रुपए मांगता था. रुपए देने से राकेश ने मना कर दिया था. इसी को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज और लड़ाई हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने राकेश गुर्जर को जमकर शराब पिलाई. फिर पैसे मांगे, जिसके बाद फिर दोनों में विवाद हुआ और इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल डाल राकेश गुर्जर को आग के हवाले कर दिया.