राजस्थान के सीकर में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने एक एटीएम को उखाड़कर उसमें रखी करीब 18 लाख रुपये की नकदी लूट ली. घटना 4 जुलाई की रात करीब 2:19 बजे चोमू रोड स्थित अजीतगढ़ थाना क्षेत्र की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह वारदात एटीएम के पास मौजूद नरोल्या भवन की दुकानों के पास हुई. थाना प्रभारी (SHO) मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि करीब छह नकाबपोश बदमाश एक कार में सवार होकर आए और एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड पर अचानक हमला कर दिया. गार्ड को बंधक बनाकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर पट्टी बांध दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विरोध पर गार्ड की पीटकर किया घायल
जब गार्ड ने विरोध किया, तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लुटेरों ने मौके की बिजली काटी, सीसीटीवी कैमरों के तार काटे और कैमरों को तोड़ दिया. सारी सुरक्षा व्यवस्था को ठप करने के बाद उन्होंने एटीएम मशीन को उखाड़ लिया और उसमें रखी रकम लेकर फरार हो गए.
इतना ही नहीं, जाते समय लुटेरे गार्ड का मोबाइल फोन भी साथ ले गए, ताकि वह तुरंत किसी को सूचना न दे सके. हालांकि घायल होने के बावजूद गार्ड ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और आस-पास के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली.
शुक्रवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बैंक के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.