नागौर : राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में साप्ताहिक उत्सव की शुरुआत मंगलवार को महिला सम्मेलन के साथ हुई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में बाड़मेर में राज्य स्तरीय और नागौर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. यह उत्सव 31 मार्च तक विभिन्न आयोजनों के साथ जारी रहेगा.
जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को मिले लाभ
नागौर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी गोविंद राम भींचर, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा, समेकित बाल विकास सेवाएं उपनिदेशक दुर्गा सिंह उदावत, बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य हरसुख छंरग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.
कार्यक्रम में काली बाई भील व देवनारायण मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 35 बालिकाओं को स्कूटी और 10 से अधिक महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप का सांकेतिक वितरण किया गया.
राज्य स्तरीय आयोजन में महिलाओं को बड़ी सौगात
बाड़मेर में हुए राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में कई योजनाओं के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया गया. लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 करोड़ रुपये की पहली किश्त का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सीआईएफ राशि का वितरण, 3 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप, काली बाई भील योजना के तहत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन व मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत 31,790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपये का डीबीटी हस्तांतरण किया गया. इसके अलावा विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला परिवार प्रमुखों को 200 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी का डीबीटी हस्तांतरण भी हुआ.
साथ ही, अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम करने, सोलर दीदी योजना और प्रथम चरण में 1,000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए.
बुधवार को किसान सम्मेलन
राजस्थान दिवस उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को टाउन हॉल में सुबह 10:30 बजे से जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान बीकानेर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण भी किया जाएगा.
इस साप्ताहिक उत्सव के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य विभिन्न वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देना है.आने वाले दिनों में और भी कई आयोजन नागौर सहित पूरे राज्य में देखने को मिलेंगे.