राजस्थान: सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने का फैसला: मेहनत की दम पर किया है हासिल- प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर

राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर की सिंगल ब्रैच ने सब इंस्पेक्टर भर्ती पर रद्द करने फैसला किया.

आपको बता दें भर्ती रद्द करने को लेकर अब चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रदर्शन कर अब सरकार से डबल ब्रैच लेजाने की तैयारी में जिसको लेकर अब चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने भर्ती को यथावत रखने की मांग कर रहे हैं. प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनीषा मीना से बातचीत की जिसमें प्रशिक्षु मनीषा मीना का कहना वर्ष 2021 में राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती चयन हुआ था और दो वर्ष प्रशिक्षण लेकर रिजर्व पुलिस में तैनात हैं अब सरकार चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के साथ खड़ा रहकर डबल ब्रैच सहित मानवीय सुप्रीम कोर्ट तक जाना चाहिए और हम चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को न्याय दिलाने की बात कही है.

ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अफसर ने लिया था सरप्राइज टेस्ट 

दो चयनित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनीषा मीना और शीना गुर्जर बातचीत में बताया की हमने मेहनत कर इस भर्ती में पद को हासिल किया है सरकार हमारे साथ खड़ी रहकर इस भर्ती 2021 सब इंस्पेक्टर को यथावत रखे वर्तमान सरकार तत्कालीन गहलोत सरकार में हुई सभी भर्तियों को विशेष जांच बैठाकर जांच करे शीना गुर्जर ने बताया कि RPA जयपुर में सरकार द्वारा गठित एसओजी की एसआईटी टीम ने सरप्राइज टेस्ट लिया था जिसमें हम पास हुए थे जिसमें पुलिस अफसरों ने भर्ती रद्द नहीं होने की बात कही .

साढ़े 8 लाख अभ्यर्थियों ने वर्ष 2021 में पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए किए थे आवेदन

प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीना गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में 8:30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से लगभग 859लोगों की भर्ती होनी थी जिसमें अभी तक SOG साढे 800 लोगों की पूरी तरह से जांच नहीं कर पाई और हाई कोर्ट द्वारा भर्ती को रद्द कर दिया गया.

प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनीषा मीना सहित दो बहनें हैं दो भाई हैं पिता उत्तर पश्चिम रेलवे विभाग में कार्यरत पिता का कहना है बड़ी मेहनत से बेटी ने पढ़ाई की थी लेकिन अब हाईकोर्ट के फैसले पर बेटी मनीषा मीना की पूरी मेहनत पर पानी फेरा दिया है आखिर दम तक इस न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट की डबल ब्रैच में लेजाने चुनौती की बात कही है.

बिलख पड़े परिजन

प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मनीषा मीणा के परिजनों से बात की तो आंसू छलक पड़े कहा की बेटी ने पिछले लंबे वक्त से मेहनत कर कर इस भर्ती में भर्ती हुई थी और सब इंस्पेक्टर का पद पाया था जो कि अब हाई कोर्ट की एकल बेंच के फैसले ने सपनों पर पानी फेर दिया है.

फिलहाल यह चयनित अभ्यर्थी अब डबल बेंच से सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है आप देखने वाली बात होगी कि सरकार इन चयनित अभ्यर्थियों के साथ खड़ी हो सकती है या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा.

Advertisements
Advertisement