राजस्थान: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने श्रावण मास के पहले दिन शिवलिंग का किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना

राजस्थान: श्रावण मास के प्रथम दिन शुक्रवार को राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजराजेश्वरी शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने करीब 100 वर्ष पुराने ऐतिहासिक शिव मंदिर में दूध, जल और ताम्र पत्रों से भगवान शिव का अभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने आरती कर श्रद्धा भाव से पूजा संपन्न की.

Advertisement

पूजन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने वेद मंत्रों की गूंज के बीच शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं और छोटी कन्याओं के साथ मिलकर उन्होंने भगवान भोलेनाथ की आराधना की.

उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन महीना आत्मिक ऊर्जा, भक्ति और साधना का प्रतीक है. उपमुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि भगवान शिव सभी को उत्तम स्वास्थ्य, शांति, सुख और समृद्धि प्रदान करें और प्रदेश में सदैव खुशहाली बनी रहे.

Advertisements