डीडवाना – कुचामन : जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है.अब उन्हें गुर्दा रोग की गंभीर स्थिति में डायलिसिस के लिए जयपुर या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा.सोमवार को मारोठ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी और जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने फीता काटकर हीमो डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी और जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी का स्वागत चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रवण लाल मीणा एवं स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा माला व साफा पहनाकर किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि डायलिसिस जैसी चिकित्सा सुविधा आमतौर पर केवल बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में ही मिलती है.लेकिन अब यह सुविधा मारोठ जैसे छोटे कस्बे में भी उपलब्ध है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.इससे दूर-दराज के ग्रामीणों, विशेष रूप से गरीब तबके को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें पहले इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी.
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान केवल घोषणाओं पर नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने पर है.उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाएं कीं, जबकि भाजपा सरकार ने मात्र डेढ़ वर्ष में नावा विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाए हैं.
उन्होंने बताया कि मारोठ में डायलिसिस मशीन की सुविधा के अलावा, 2 करोड़ रुपये की लागत से अटल पथ सड़क निर्माण, ट्यूबवेल और हैंडपंप जैसी सुविधाएं स्वीकृत होकर धरातल पर लागू की जा चुकी हैं.
राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर कोने में, यहांछोटे गांव – ढाणियों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है। मारोठ जैसे छोटे चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा शुरू होना इस नीति का प्रमाण है.
डायलिसिस सुविधा का मारोठ में शुभारंभ होना न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह ग्रामीण जनता के लिए राहत और उम्मीद की किरण भी है.यह दिखाता है कि सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में संकल्पबद्ध है.
ये रहे उपस्थित
लोकार्पण कार्यक्रम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौरभ जैन, नावां तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल,मारोठ मंडल अध्यक्ष भाजपा चुन्नीलाल माली, मारोठ सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर श्रवण लाल मीणा , समाजसेवी आर के माली, तेजाराम रूलानिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजयपाल सियाक सहित कई अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.