डीडवाना – कुचामन : जिले के लाडनूं उपखंड मुख्यालय के तेली रोड़ पर सड़क पर एक कार्यक्रम का टेंट लगाने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट के बाद टेंट व्यवसायी यूसुफ की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के समाज व टेंट एसोसिएशन आक्रोशित हो गया और लाडनूं अस्पताल की मर्चूरी के बाहर धरना शुरू कर दिया गया.
शनिवार को पूरे दिन धरना जारी रहा ओर परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतक का शव लेने से भी इनकार कर दिया.
आपको बता दें कि शिवर रात को लाडनूं में एक कार्यक्रम के लिए टेंट व्यवसायी यूसुफ बडगुजर टेंट लगा रहे थे.इसी दौरान रास्ते को अवरुद्ध करने की बात पर कुछ युवक उनसे विवाद करने लगे.
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने यूसुफ बडगुजर के साथ संगीन मारपीट कर डाली. मारपीट से यूसुफ बडगुजर की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया, जहां से हालत गंभीर होने से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया.
इस बात की जानकारी मिलते ही परिजन सहित भारी संख्या में लोग लाडनूं अस्पताल में एकत्रित हो गए और मारपीट करने वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तार की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. वहीं इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक टेंट एसोशिएशन ने भी टेंट व्यवसाय बंद रखने की चेतावनी दी.
सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी महिराम विश्नोई , तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे, डीडवाना थाना अधिकारी राजेंद्र कमांडो भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे.
हालांकि शनिवार देर शाम को मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों ने शव नहीं लिया. आखिरकार देर रात को विभिन्न मांगों पर सहमति बनी और आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव ले लिया. इस मामले में जांच अधिकारी महीराम विश्नोई का कहना है कि मामले में रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.