Rajasthan: उदयपुर के दिव्यांग क्रिकेटर रोहित सिंह सिसोदिया का प्रतिष्ठित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति कप 2025 के लिए चयन किया गया है. यह प्रतियोगिता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इकाई भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 से 27 मई 2025 तक रायपुर में आयोजित की जा रही है.
विनय क्रिकेट क्लब, उदयपुर के संस्थापक सचिव और पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यशवंत पालीवाल ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिनके नाम स्टार्टअप इंडिया, राइजिंग इंडिया, विकसित भारत, डिजिटल इंडिया, विजन इंडिया और मेक इन इंडिया रखे गए हैं. हरफनमौला दिव्यांग क्रिकेटर रोहित सिंह का चयन ‘मेक इन इंडिया’ टीम में किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बीएन क्रिकेट एकेडमी की प्रवक्ता ममता राठौर ने बताया कि रोहित सिंह पिछले चार वर्षों से राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और विनय क्रिकेट क्लब के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. जिला स्तरीय सीनियर प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। दाएं हाथ के स्पिनर और मध्य क्रम के बल्लेबाज रोहित, बीएन क्रिकेट एकेडमी में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत की देखरेख में नियमित अभ्यास करते हैं। इसी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज उनका नाम भारत के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार है और इसी कारण उन्हें मेक इन इंडिया टीम में चुना गया है.
रोहित सिंह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर क्रिकेट जगत से जुड़ी कई हस्तियों, पूर्व क्रिकेटरों और बीएन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने उनका स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं. उदयपुर के लिए यह गर्व का क्षण है कि उनके एक होनहार दिव्यांग खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर के ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिला है.