Rajasthan: नशे की लत ने छीनी ज़िंदगी: तीन बच्चों के पिता ने की खुदकुशी

डीडवाना – कुचामन:  कुचामन सिटी के मोहल्ला लुहारान में रविवार को एक युवक मजहर खान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. 35 वर्षीय मज़हर खान की खुदकुशी करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मजहर खान मूल रूप से अजमेर का रहने वाला था और पिछले 5 वर्षों से मोहल्ला लुहारान में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। वह शादी-विवाह व अन्य आयोजनों में रोटी बनाने का काम करता था।मजहर तीन बच्चों का पिता था।घटना के वक्त उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी.

जानकारी के मुताबिक मजहर लंबे समय से नशे की लत से परेशान था, जिससे उसके घर में अक्सर कलह और तनाव का माहौल बना रहता था.

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब सुबह एक व्यक्ति ने मजहर से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। कई बार प्रयास करने के बाद, उस व्यक्ति ने पड़ोसियों से संपर्क किया और उन्हें मजहर से बात करवाने को कहा। जब पड़ोसियों के बच्चे मजहर के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ था.

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

 

 

 

Advertisements