Rajasthan: धौलपुर पुलिस ने पाली निवासी महिला मनोरमा का खोया हुआ बैग महज 24 घंटों में बरामद कर पीड़ित महिला को सौप दिया है. महिला मनोरमा ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज आशुतोष चारण को शिकायत की. जिसमें उसने बताया कि वह बाड़ी में बाबा विशनगीर धाम पर कैंसर से निजात मिलने पर घंटा चढ़ाने के लिए बाबा के धाम आई हुई थी. जब महिला बाड़ी से धौलपुर बस से उतरकर गुलाब बाग़ से ऑटो के जरिये धौलपुर अपने रिश्तेदारी में जा रही थी तो उसे से ऑटो में दो बैग छूट गए. जिसके बाद महिला परेशान होकर गुलाब बाग़ ट्रैफिक पुलिस चौकी पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जहा ट्रैफिक इचार्ज आशुतोष चारण ने महिला के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर निर्देशन में कॉन्स्टेबल योगेंद्र और कांस्टेबल चेतन मीणा को जांच सौंपी गई.
दोनों ने शहर में लगे अभय कमांड कैमरों की मदद से ऑटो की सटीक जानकारी के आधार पर ऑटो चालक से सम्पर्क किया. ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कांस्टेबल योगेन्द्र ओर चेतन को जानकारी दी की उसके पास ही दो बैग रखे हुए है. उसके बाद महिला को साथ लेकर ऑटो चालक से महिला का सामान बरामद किया और पुलिस ने महिला मनोरमा का बैग और उसमें रखा करीब 3 लाख के गहने और सामान सुरक्षित लौटा दिया. पाली निवासी मनोरमा बाबा विशनिगीर धाम से धौलपुर अपनी बुआ के पास आ रही थी. यात्रा के दौरान महिला बाड़ी से धौलपुर गुलाबबाग़ पर बस से उतरी और ऑटो के द्वारा धौलपुर बस स्टैंड पर जा रही थी. इसी दौरान मनोरमा अपना बैग ऑटो में भूल गईं। बैग में लाखो के सोने के गहने के साथ और अन्य सामान था.
ट्रैफिक इचार्ज आशुतोष चारण के निर्देशन पर कॉन्स्टेबल योगेंद्र और कांस्टेबल चेतन मीणा को जांच सौंपी गई। दोनों ने शहर में लगे अभय कमांड कैमरों की मदद से चालक की जानकारी जुटाकर तलाश की और ऑटो चालक से पूछताछ की. इसके बाद बैग बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बैग में रखा सारा सामान सुरक्षित हालत में पाली निवासी मनोरमा को सौंप दिया। मनोरमा ने पुलिस की तत्परता और ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया.