Rajasthan: भीलवाड़ा जिले में संभावित बड़े अपराध को अंजाम देने आए हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और पुलिस के बीच मंगलवार को जबरदस्त मुठभेड़ हुई. हमीरगढ़ थाना पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने दो राउंड फायर किए. इस दौरान कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर सिकंदर उर्फ लॉटरी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा गठित डीएसटी टीम की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बदमाशों के निशाने पर कोबरा गैंग का लीडर सुरेंद्र रावत और भीलवाड़ा के दो अन्य लोग थे. समय रहते पुलिस की सतर्कता से बड़ा गैंगवार टल गया. मौके से दो पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की गई.

पकड़े गए अन्य आरोपियों में हरिपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत, स्वरुपगंज निवासी अजीज खान और प्रहलाद कुमावत शामिल हैं. जिला पुलिस अधीक्षक यादव खुद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
Advertisements