राजस्थान: महिला मित्र ही निकली मास्टरमाइंड, अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर की थी 5 लाख की लूट

उदयपुर: पुलिस ने हाल ही में हुई एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से दो लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. यह घटना 28 अगस्त, 2025 को तब हुई थी जब ध्रुव नाम का व्यक्ति अपनी महिला मित्र के साथ कार से जा रहा था.

Advertisement1

पीड़ित ध्रुव ने सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उन्हें पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने अपने दोस्त कविश सिंह सोलंकी से 5 लाख रुपये लिए थे. जब वह अपनी महिला मित्र के साथ फतेह स्कूल के पास पहुंचे, तो पीछे से पल्सर बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान ध्रुव की महिला मित्र उन्हीं बदमाशों की बाइक पर बैठकर उनके साथ फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने धारा 309 (6) बी.एन.एस. 2023 के तहत मुकदमा संख्या 298/25 दर्ज कर जांच शुरू की थी.

प्रारंभिक जांच के बाद, पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी की तलाश जारी थी। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में, थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर फरार आरोपियों अमीनउद्दीन और पूजा को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमीनउद्दीन पिता अकीलउद्दीन, निवासी खड़क जी चौक, सूरजपोल और पूजा पुत्री स्व. संजय, निवासी राव जी का हाटा, घंटाघर के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान लूटी गई राशि में से एक-एक लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है. मामले में आगे की जांच जारी है. इस सफलता में थानाधिकारी रतन सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक बसंत कुमार और कांस्टेबल भावेश, बनवारी और पवन की टीम का अहम योगदान रहा.

Advertisements
Advertisement