Rajasthan: नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में बाड़े में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई, इससे एक बकरी जलकर राख हो गई, वहीं अन्य बकरियां व भैंस झुलसकर घायल हो गई, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
Advertisement
आग के कारण का पता नहीं चल पाया।रावत मोहल्ले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने रहने वाले जीवण रावत के बाड़े में दोपहर को अचानक आग गई। इससे बांडे में बंधी बकरियां व भैंस आग की चपेट में आ गए, एक बकरी मौके पर ही जलकर खाक हो गई, वहीं अन्य एक बकरी व एक भैंस झुलस गई.
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
Advertisements