राजस्थान स्थापना दिवस: विकास एवं सुशासन समारोह का भव्य आयोजन

नागौर: राजस्थान स्थापना दिवस के साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को टाउन हॉल में ‘विकास एवं सुशासन समारोह’ का भव्य जिला स्तरीय आयोजन किया गया, इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार, उपनिदेशक आर्थिक व सांख्यिकी रामकुमार राव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे.

Advertisement

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण वीसी के माध्यम से किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विकास योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए और 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान डेलीगेशन प्रक्रिया को सरल बनाने, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने, नए जिलों में डीएमएफटी गठन, हरित अरावली विकास परियोजना और अन्नपूर्णा भंडार योजना के दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट भी जारी की गई.

पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की हेल्थ कवरेज योजना (आरजेएचएस) का शुभारंभ किया, इसके अलावा, सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों के कार्य समय में बदलाव करते हुए सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए। साथ ही, एक नया चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया और ई-गवर्नेंस अवार्ड प्रदान किए गए.

सुशासन शपथ और संकल्प

इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने अधिकारियों और आमजन को राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और विकास यात्रा में योगदान देने की शपथ दिलाई. उन्होंने राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। इसी क्रम में कार्यालय हाजा के कार्मिकों को भी सुशासन शपथ दिलाई गई.

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के तहत आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रदेश की गौरवशाली विरासत और विकास की झलक देखने को मिलेगी.

 

Advertisements