राजस्थान: इंस्टाग्राम पर दोस्ती… फिर वीडियो कॉल से ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म के आरोपी जितेन्द्र जाट को परबतसर पुलिस ने दबोचा

डीडवाना-कुचामन: सोशल मीडिया की आड़ में शुरू हुई दोस्ती ने एक युवती की जिंदगी में ऐसा तूफान ला दिया, जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी. इंस्टाग्राम पर भेजे गए कुछ मैसेज, फोन कॉल्स और फिर एक मुलाकात… और यही बन गई उस युवती के साथ दरिंदगी की शुरुआत.

Advertisement

लेकिन गुनहगार चाहे जितना भी चालाक हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. यही साबित किया है डीडवाना – कुचामन जिले की परबतसर पुलिस ने, जिसने पीड़िता की शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र जाट को गिरफ्तार कर लिया.

Ads

शादी समारोह में हुई पहचान, बना डरावना जाल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले वह अपने पीहर आई हुई थी और एक शादी समारोह में जितेन्द्र जाट से उसकी मुलाकात हुई। बाद में जितेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और लगातार बातचीत कर विश्वास जीता. फिर एक दिन उसे खोखर बस स्टैंड बुलाया, जहां से मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया और दुष्कर्म किया.

हद तो तब हो गई जब जितेन्द्र ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. इसके बाद शुरू हुआ मानसिक उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. उसने ईश्वर जाट से बात करवाने के लिए मजबूर किया और फिर ईश्वर ने भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीपलाद बुलाकर खेत में दुष्कर्म किया.

इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता से अन्य लोगों से वीडियो कॉल पर बात करवाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और पैसों की मांग करने के लिए भी मजबूर किया.

पुलिस ने दिखाई फुर्ती, आरोपी धर दबोचा

 रिपोर्ट मिलते ही परबतसर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, एएसपी जिनेन्द्र जैन और वृताधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जितेन्द्र जाट (उम्र 28), निवासी गोदारों की ढाणी, रुणिजा को चंद घंटों में ही डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम का दमदार एक्शन

इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के साथ हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल कमलेश कुमार, अजय सिंह, देवलाल, राजू, करण सिंह, संजय, सेठीलाल, धर्मेन्द्र और महिला कांस्टेबल रूकमणी ने दिन-रात मेहनत कर आरोपी को गिरफ्त में लेने में अहम भूमिका निभाई.

सख्त संदेश – ब्लैकमेलिंग व यौन अपराध करने वालों की खैर नहीं

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद  और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन  ने साफ कहा है कि जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. साइबर माध्यमों से जुड़ा अपराध हो या शारीरिक शोषण – हर पहलू पर पैनी नजर रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements