राजस्थान: विश्व विख्यात आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।महंत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में पंडितों के मंत्रच्चोराण के साथ श्री बालाजी महाराज की स्वयंभू प्रतिमा का 13 सौ 51 किलो पंचामृत से अभिषेक करवाया गया.
वहीं बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाया गया, पंडितों ने महाबली का अलौकिक श्रृंगार कर बालरूप में बालाजी दिव्य झॉकी सजाई. महंत नरेशपुरी महाराज के द्वारा सवा सात बजे महाआरती की शुरुआत के साथ संपूर्ण मंदिर प्रांगण घंट-घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान हो उठा ,महाराज ने आरती जल के पवित्र छींटे मंगला आरती शामिल दर्शनार्थियों का दीये ।मंगला आरती से दोपहर तक ड्रोन और हैलिकॉप्टर से भक्तों पर पुष्प वर्षों की गयी । वही 10 हज़ार ग़ुब्बारों के प्रदर्शन बाद जन्मोत्सव के बाद आसमान में उड़ाये गये.
इस अद्भुत नज़ारे से सम्पूर्ण बालाजी धाम बजरंगमयी दिखाई दिया. महाआरती के बाद भक्तों ने कतारबद्ध होकर बालाजी महाराज के दर्शन कर भोग प्रसाद चढ़ा कर परिवार ख़ुशहाली की मान्यता माँगी ।वहीं ट्रस्ट द्वारा पंचामृत, लड्डू और राजभोग की प्रसादी दर्शनार्थियों को वितरण की गयी.
51 सवामणी, 51 मन लड्डू और छप्पनभोग का लगाया भोग
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री बालाजी भगवान को
51 सवामणी 51 मण यानी 2040 किलो लड्डुओं, मेवा मिष्ठान, फलों का भोग लगाया गया. वही बालाजी, सीताराम दरबार, राधाकृष्ण भगवान को छप्पनभोग की महाप्रसादी का भोग लगाया गया।वहीं अलसुबह से ही मंदिर प्रांगण में शहनाई वादकों के मंगल गीत, बैंड-बाजों की धुन और भजन कलाकारों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु अपने आराध्य देव बालाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भक्ति में मगन होकर नाचते गाते नज़र आये.
हाथी, घोडे झाँकियाँ और भव्य सजावट आकर्षण का केन्द्र
महंत नरेशपुरी महाराज के निर्देशन में हनुमान जन्मोत्सव के ख़ास मौक़े पर 2 हाथी, 4 घोड़े भी मंदिर परिसर मौजूद रहे वही कारीगरों द्वारा मंदिर प्रांगण व गर्भगृह को अति भव्य स्वरूप प्रदान किया । मंदिर दोनों ओर बड़े बड़े भव्य तोरण द्वारा बनाये गये है । मंदिर के बाहरी आवरण पर रंग बिरंगी थ्रीडी लाइटिंग, पर्दे सहित मंदिर के मैन द्वार को महलनुमा बनाया गया है जो भक्तों को बेहद आकर्षित कर रहा है । वही मंदिर के भीतरी भाग मे फूल, बेलपत्ती, झूमर, हनुमान जी बाल लीलाओ की कई झाकियां सजाई गयी है वहीं मंदिर परिसर के मुख्य मार्ग मे 300 मीटर दायरे में सुन्दर गैलरी बनायी गयी जिसमें लाईटिग, झूमर, सहित रंगीन पर्दे
भव्य तरीक़े से सजाया गया है.
बालाजी महाराज से देश में सुख समृद्धि की प्रार्थना :महंत
महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने दर्शनार्थियों और देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दी ।वही महाराज ने बताया कि बालाजी महाराज से देश प्रदेश में सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की है.
उन्होंने बताया कि, श्री बालाजी महाराज भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं और श्री राम के परम भक्त है और कलयुग के जाग्रत देव हैं ।महाराज ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी धाम में हनुमान जी साक्षात बालरूप में विराजमान हैं. बालाजी महाराज अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते है.
मंदिर प्रबन्धन के व्यापक बंदोबस्त
हनुमान जन्मोत्सव के दौरान मंदिर प्रबन्ध की ओर दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त रहे । जिसमे 11 शीतल जल प्याऊ, अस्थाई शौचालय, साफ़ सफ़ाई, 24 घंटे दो लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस, मेडिकल टीम, अग्निशमन गाड़ी, आपातकालीन गेट सहित यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से 250 महिला पुरूष अतिरिक्त गार्डों की तैनाती गयी है, वहीं प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं को होने वाली हर सुविधा का ध्यान रखा. वहीं बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान दिनभर मंदिर परिसर, मुख्य बाज़ार में लगातार मॉनिटरिंग की वही दौसा व करौली पुलिस के क़रीब 160 जवान श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में तैनात रहे.