Rajasthan: साबा क्लब चैंपियनशिप के लिए डीडवाना के हाशम खान कमिश्नर नियुक्त…

Rajasthan: डीडवाना – कुचामन, साउथ एशियन क्लब बास्केटबॉल चैंपियनशिप आगामी 2 से 7 अप्रैल तक चेन्नई आयोजित होने जा रही है, जिसमें चैंपियनशिप कमिश्नर के रूप में डीडवाना के हाशम खान पठान को नियुक्त किया गया है, नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि अंतराष्ट्रीय रैफरी हाशम खान जो फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल बास्केटबॉल एसोशिएशन (फीबा) के कमिश्नर है और पिछले पांच दशक से भारतीय बास्केटबॉल के लिए काम कर रहे है.

Advertisement

आरबीए के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हाशम खान की लगन और कड़ी मेहनत ने ही उन्हें यह मुकाम दिलाया है, खान के कमिश्नर बन जाने पर महावीर ओझा, सुरेश कुमार, रमाकांत सारस्वत, नरपत सिंह राठौड़, हाजी सलीम खान पठान, तारेश कुमार, अशोक सारस्वत, सुरेश मारोठिया, अमजद एच पठान, शकीला परिहार खान, मीनाक्षी जोशी, सुधा ओझा, हनुवंत सिंह, केपी सिंह, कृष्ण मोहन शास्त्री, मोहम्मद नईम, अनंत शर्मा, वीपी सिंह राठौड़, विवेक रंजन सिंह, राम चंद्र तापड़िया, गुमान सिंह, चतुर्भुज मुंदडा, रमेश खत्ती, आमिर खान सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल संगठनों ने बधाईयां प्रेषित करते हुए हर्ष जताया है.

Advertisements