राजस्थान : “एटीएम में मदद के नाम पर करता था बड़ा गेम! शातिर ठग प्रेम मेघवाल गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा जिलों में मचाई थी दहशत”

डीडवाना – कुचामन : एटीएम में भीड़ और तकनीकी जानकारी की कमी का फायदा उठाकर लोगों को लाखों की चपत लगाने वाला शातिर ठग आखिरकार कुचामन सिटी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.आरोपी प्रेम मेघवाल ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर अब तक दो लाख से ज्यादा की रकम निकाल ली थी। लेकिन इससे पहले कि वह फिर किसी को शिकार बनाता, कुचामन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Advertisement

तकनीकी विश्लेषण और CCTV फुटेज से हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और वृताधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सटीक सूचना के आधार पर आरोपी प्रेम मेघवाल पुत्र मोटाराम, निवासी टालनियाउ थाना सुरपालिया को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कुचामन सिटी के विभिन्न एटीएम केंद्रों और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.फुटेज में आरोपी की पहचान स्पष्ट रूप से हुई—जिसमें वह एटीएम बूथ में लोगों से बातचीत करता, कार्ड बदलता और पैसे निकालता नजर आया.

इस तरह करता था शातिर ठगी का खेल

प्रेम मेघवाल उन एटीएम बूथों को चुनता था जहां ज्यादा भीड़ हो या लोग तकनीकी रूप से कमजोर हों। खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों को अपना निशाना बनाता। वह पहले ‘मदद’ करने का बहाना करता, फिर बड़ी चतुराई से असली कार्ड को बदलकर नकली कार्ड थमा देता। बाद में असली कार्ड और पिन का उपयोग कर खाते से पूरी राशि उड़ा लेता.

राजस्थान के कई जिलों में दर्ज हैं मामले

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से ज्यादा एटीएम फ्रॉड के मामले दर्ज हैं। आरोपी अत्यंत शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था, जिससे वह लंबे समय तक गिरफ्तारी से बचता रहा.

 

गिरोह और नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। आशंका है कि प्रेम मेघवाल किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है, जो फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर राज्यभर में ठगी की वारदातें अंजाम देता है। पुलिस अब फर्जी कार्ड बनाने वाले लोगों और सहयोगियों की तलाश कर रही है.

पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम का उपयोग करते समय पूरी सतर्कता बरतें। कोई अनजान व्यक्ति अगर मदद की पेशकश करे तो सजग हो जाएं। अपना पिन नंबर किसी के सामने न डालें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 नंबर या नजदीकी थाने में दें.

कुचामन पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से एटीएम ठगों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है.प्रेम मेघवाल की गिरफ्तारी से जहां आमजन को राहत मिली है, वहीं पुलिस को अन्य जिलों में हुई वारदातों की गुत्थी सुलझाने में भी मदद मिलेगी.आने वाले दिनों में इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने की संभावना है.

Advertisements