राजस्थान : भीषण सड़क हादसा, बस और कार की भिड़ंत में 2 की मौत, 22 घायल

डीडवाना–कुचामन: जिले के मौलासर बाईपास पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.  कुचामन से डीडवाना की ओर जा रही एक निजी बस ने बाईपास पर कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार से उसकी भिड़ंत हो गई.  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निजी बस कार पर ही पलट गई और कार बुरी तरह पिचककर उसके नीचे दब गई.

Advertisement1

कार में सवार डीकावा निवासी दीनाराम पुत्र सुखाराम खीचड़ और अलखपुरा निवासी चंदा देवी पत्नी सहीराम बावरी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए.

टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई. राहत और बचाव कार्य में लोगों ने तुरंत हाथ बंटाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई और बस के नीचे दबी कार को बाहर निकाला गया.  इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए मौलासर, कुचामन और डीडवाना अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

हादसे में बस और कार के यात्रियों सहित 22 लोग घायल हो गए.  घायलों में चंदन (तारपुरा) शमशाद (झाड़ौद),राजवीर(डीकावा), जीवनराम(डीकावा),महेश(नावां),प्रतापराम(मंडावरा),राकेश(अजमेर),शिवकरण (कुचामन),रईसा(निमोद), पूजा(ढीगाल), गोकुल(कांसेडा), बिल्किस(बावड़ी) ,कैलाश(बेड़वा), महबूब खान (अजमेर), यास्मीन (धनकोली), क़ासिब(धनकोली), साजिदा (धनकोली), इस्लाम (सुद्रासन), लक्ष्मी ,रोहित, मानाराम (डीकावा), सोनू कंवर (बीदासर),इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया.

प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर

हादसे की जानकारी मिलते ही मौलासर पुलिस थाने का जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया. जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत और पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने भी मौके और अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा ने मौलासर और कुचामन अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.

पूरे इलाके में शोक

इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और घायलों के घरों में मातम छा गया है.  मौलासर बाईपास पर हुए इस हादसे की चर्चा पूरे जिले में बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement