डीडवाना-कुचामन: जिले की कुचामन पुलिस ने शहर के एक शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में रह रहे एक नाबालिग छात्र के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हॉस्टल वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है। मामला POCSO एक्ट और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया की निगरानी में वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई द्वारा जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
घटना 24 जुलाई 2025 की है, जब स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले एक नाबालिग छात्र के साथ हॉस्टल वार्डन पवन कुमार जोशी ने कथित रूप से छेड़छाड़ की और कपड़े उतरवाकर अशोभनीय हरकतें कीं। पीड़ित के पिता ने 25 जुलाई को कुचामन सिटी थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर प्रकरण संख्या 274/2025 धारा 5(D)/6 पॉक्सो एक्ट व धारा 3(2)(V) SC/ST एक्ट में दर्ज किया गया।
पुलिस ने आसूचना संकलन, फील्ड इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पवन कुमार जोशी (32), निवासी डांगावास, को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
पुलिस की ओर से गठित टीम में गोपाल राम, गजेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह, बनवारी लाल, हेमराज और कमल झुरिया शामिल रहे, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया.
महिला और बाल सुरक्षा को लेकर डीडवाना-कुचामन पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई इस कार्रवाई की व्यापक सराहना हो रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे मामलों में सख्त और संवेदनशील दृष्टिकोण जारी रहेगा.