राजस्थान: मकान में बन रही थी अवैध शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा, फिर…

डीडवाना – कुचामन: जिले के टोडास गांव में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रिहायशी मकान में संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. विभाग ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब व निर्माण सामग्री जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया.

Advertisement

मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी दाना राम के निर्देशन में किया गया। पेट्रोलिंग ऑफिसर एल.आर. बेड़ा ने बताया कि फैक्ट्री से करीब 1800 पव्वे नकली शराब के बरामद किए गए, जिन पर जीएसएम हॉलमार्क चस्पा था. इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग होने वाली मशीन, कार्टन, ढक्कन, बड़ी संख्या में खाली पव्वे और लगभग 200 लीटर स्प्रिट भी जब्त की गई.

Ads

मकान में शराब बनाते हुए मौके पर मौजूद आरोपी मुकेश जाट पुत्र गोविंद जाट निवासी टोडास को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी बलदेव मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. एल.आर. बेड़ा ने बताया कि यह पूरा गोरखधंधा एक रिहायशी इलाके में छिपकर किया जा रहा था, जिसे अब पूरी तरह उजागर कर दिया गया है.

एल.आर. बेड़ा ने कहा कि आबकारी विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है. विभाग की टीमें जिलेभर में सक्रिय हैं और आगे भी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी.

Advertisements