राजस्थान: कुचामन थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना, पुलिस पर लापरवाही के आरोप, जानिए क्या है मामला?

राजस्थान: कुचामन सिटी में करीब एक दर्जन गौवंश पर अज्ञात समाजकंटकों की और से तेजाब डालने के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित गौसेवकों ने आज कुचामन थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। गौसेवकों के विभिन्न संगठनों के बैनर तले दिए जा रहे धरने में सैकड़ों गौसेवक शामिल हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

Advertisement

गौसेवक रवि भार्गव और अंकित शर्मा कुकनवाली ने बताया कि कुचामन सिटी के डीडवाना रोड़, चुंगी नाका पर 12 मार्च की रात को एक दर्जन के लगभग गौवंश पर अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजाब डाल दिया था। इस मामले में गौसेवकों ने पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की थी, एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में एक दिन पहले गौसेवकों ने राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी को मामले में त्वरित कार्रवाई कराने का ज्ञापन भी सौंपा था.

मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। गौ सेवकों की मांग है कि मामले से जुड़े सभी आरोपियों को ,पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उनकी शहर में परेड भी निकाली जाए ताकि दूसरे समाजकंटकों को सबक मिल सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच जाती और मामले से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, यह धरना जारी रहेगा.

Advertisements