उदयपुर: मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर और नगर निगम उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए। इसी कड़ी में, शुक्रवार शाम को रेती स्टैंड पर स्थित राणा पूंजा की प्रतिमा पर विशेष पूजन और पुष्पांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ.
श्री राम सेना मेवाड़ के संस्थापक उमेश नागदा के सानिध्य में प्रातः राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर स्थित मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, वहीं भुवाणा चौराहा पर महाराणा प्रताप सेना एवं ग्राम वासियों द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना मोहन सिंह राठौड़ और प्रकाश प्रजापत के सानिध्य में की गई.
शाम को रेती स्टैंड पर आयोजित राणा पूंजा की प्रतिमा पूजन कार्यक्रम सकल आदिवासी समाज उदयपुर मेवाड़ के भेरूलाल मीणा और सोमेश्वर मीणा के सानिध्य में हुआ। सर्वप्रथम प्रतिमा को पंचगव्य से स्नान कराकर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेवाड़ में महाराणा प्रताप के मार्गदर्शन से यहां के निवासी हमेशा सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति के भाव से निवास करते रहे हैं.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार, कुंदन सिंह मुरोली, रणधीर सिंह चंदेला, शिवसिंह सोलंकी, शंभू जैन सहित आदिवासी समाज उदयपुर संभाग के पदाधिकारी देवी लाल दाना, सोमेश्वर मीणा, भेरूलाल मीणा, दुर्गाशंकर डूंगरी, राजकुमार खराड़ी, गोपाल पारगी, राजेश मीणा, पूर्व पार्षद मीरा देवी और भूरीलाल आदि उपस्थित थे। सभी ने “राणा की जय जय, पूंजा की जय जय” के नारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान कर दिया.