Rajasthan: फिरौती के लिए अपहरण का मामला: पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

Rajasthan: डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रकरण में फरार चल रहे वांछित आरोपी युवराज सिंह पुत्र श्रवण सिंह, जाति राजपूत, निवासी जुलियासर (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.) और वृत्ताधिकारी धरम पूनियां (आर.पी.एस.) के निकट पर्यवेक्षण में थाना मौलासर की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई.क

घटना का विवरण:

दिनांक 04 अप्रैल 2025 को ग्राम सुदरासन निवासी रजत सोनी (21 वर्ष) का उसके ही गांव के विजयपाल सिंह व अन्य चार युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। रजत अपने घर लौट रहा था, तभी मोहनराम मेघवाल के घर के पास से उसे जबरन सफेद रंग की I-20 गाड़ी में डालकर ले जाया गया.

रात करीब 10:27 बजे रजत के मोबाइल से उसके पिता कैलाश चन्द सोनी के मोबाइल पर व्हाट्सएप वॉयस कॉल आया। कॉल में रजत ने कहा, “पिताजी, 10 लाख रुपए दो, नहीं तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे।” इसके बाद एक अन्य युवक ने भी फोन पर धमकी देते हुए फिरौती की मांग की। डर के मारे परिजनों ने तत्काल ₹50,000 रुपए फोन-पे के माध्यम से आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए.

प्रकरण की पुलिस जांच व कार्रवाई:

रिपोर्ट के आधार पर थाना मौलासर में प्रकरण संख्या 49/2025 धारा 189(2), 140(2), 140(3), 308(2) बीएनएस-2023 के तहत मामला दर्ज किया गया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपियों की पहचान कर अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया जा चुका है.

अब इस कड़ी में फरार चल रहे मुख्य आरोपी युवराज सिंह को भी पुलिस ने सीकर से दबोच लिया है.

Advertisements