Rajasthan: हत्या के आरोपियों को आजीवन कारावास, न्यायालय का कड़ा फैसला

मेड़ता सिटी (नागौर): अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, मेड़ता ने 2020 में हुए हत्या के एक मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए पांच आरोपियों को आजीवन कारावास व आर्थिक दंड की सजा सुनाई। इस पूरे मामलेमें न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना इसके साथ ही साक्षय के आधार पर इस पूरे मामलेमें आरोपियों को सजा सुनाई है.

Advertisement

न्यायाधीश दीप्ति श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण फैसले में सभी दोषियों को कड़ी सजा सुनाते हुए कहा कि ऐसे अपराध समाज के लिए घातक हैं और इन पर कठोर दंड आवश्यक है.

यह मामला मेड़ता रोड थाना क्षेत्र का था, जहां 2020 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक लक्ष्मण सिंह खंगारोत ने प्रभावी पैरवी की, मामले में अभियोजन पक्ष ने कुल 26 गवाह और 84 दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई, वहीं इस पूरे मामले अपर लोक अभियोजक लक्ष्मण सिंह ने मीडिया को बताया कि, हत्या के इस पूरे प्रकरण में न्यायालय के द्वारा अहम फैसला सुनाया गया इसके साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.

 

Advertisements