दौसा: रेल नगरी और खेल नगरी बांदीकुई शहर डांडिया की धुन पर थिरकते हुआ आया नजर महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर लिया राजस्थान भर में नवरात्रि की में गरबा और डांडिया की धूम देखी जा रही है.
बात करें दौसा जिले की तो दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के सुहाना रिसोर्ट में डांडिया नाइट का आयोजन डांडिया ढोल धमाल नामक ग्रुप के द्वारा यह विशेष आयोजन करवाया गया जहां पर युवतियों नन्हे मुन्ने बच्चे सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस डांडिया महोत्सव में फिल्मी गानों सहित डांडिया की धुन पर महिलाएं थरकती हुई नजर आई.
वहीं बेस्ट ड्रेस बेस्ट अवार्ड से भी नवाजा गया है डांडिया धमाल ग्रुप के निर्देशक रोहित पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट डांडिया का अवार्ड मधु सैनी और बेस्ट किड्स ड्रेस का अवार्ड चाहत नरूका, लक्ष्मी सैनी सहित अन्य पार्टिसिपेट करने वाले महिला यूतियों को भी गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया गया.
इस आयोजन के अंदर विशेष महिलाओं के लिए इंतेजामत देखे गए हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान पुलिस के जवान भी वहां तैनात रहे.
इस डांडिया नाइट के अंदर फिल्मी गानों के साथ के अंदर इस डांडिया नाइट में बांदीकुई शहर का सबसे बड़ा डांडिया ढोल धमाल ग्रुप की ओर से बांदीकुई आयोजन हुआ जिसको लेकर शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कार्यक्रम की जज मीनू माकन रही.