डीडवाना – कुचामन : नागौर जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रविवार को कुचामन सिटी के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर छात्र-छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ.जिलेभर से आए सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ट्रैक और फील्ड में दमखम दिखाया.उद्घाटन राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने क्लैपर बजाकर 400 मीटर दौड़ की शुरुआत के साथ किया.
मंत्री विजय सिंह का सम्मान, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र
राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी का आयोजन समिति की ओर से माला व साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया.इस अवसर पर डॉ. राजेश बलारा, डॉ. ओ.पी. बिसू, डॉ. प्रदीप, डॉ. सत्यनारायण व समाजसेवी मनोहर सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.मंच से अपने संबोधन में मंत्री चौधरी ने कहा कि “खेलों के माध्यम से युवा अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की राह पर चलते हैं.हमारी सरकार का प्रयास है कि हर गांव, हर स्कूल तक खेल की सुविधाएं पहुंचे, ताकि कोई प्रतिभा पीछे न रह जाए.”
राज्य मंत्री ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
खेल कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री चौधरी ने खेल स्टेडियम परिसर में पौधरोपण भी किया.उन्होंने पौधे रोपकर उपस्थित युवाओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की, और कहा कि “जैसे खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं, वैसे ही पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को जीवित रखते हैं.
खेल के साथ-साथ हमें प्रकृति के प्रति भी संवेदनशील होना होगा। हर नागरिक साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख करे.”
उनके इस पर्यावरणीय संदेश को प्रतिभागियों और आयोजकों ने तालियों के साथ समर्थन दिया.
“यह प्रतियोगिता नहीं, भविष्य की नींव है” — अजय बागड़ी
आयोजन सचिव अजय बागड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर के ग्रामीण और शहरी अंचलों से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.उन्होंने कहा कि “ऐसे आयोजन युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम बनते हैं.हमारी कोशिश है कि हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मंच मिले, मार्गदर्शन मिले और वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे.”
खेल स्टेडियम बना ऊर्जा का केंद्र, गूंजे जोश के स्वर
प्रतियोगिता के दौरान खेल स्टेडियम किसी उत्सव की तरह सराबोर रहा। गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ जैसी स्पर्धाओं में युवाओं ने भरपूर जोश के साथ भाग लिया। मैदान के चारों ओर से आती तालियों और उत्साहवर्धन की आवाज़ें माहौल को रोमांचित करती रहीं.
विजेताओं को मिलेगा सम्मान, भविष्य के लिए चयन भी
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे.उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा.