डीडवाना – कुचामन: पुलिस की बड़ी कार्रवाई,5 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश…7 गिरफ्तार

डीडवाना – कुचामन: जिला पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संगठित सिंडिकेट गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में साइबर क्राइम में प्रयुक्त सामग्री व अवैध हथियार बरामद किए हैं. वहीं गिरोह का मुख्य सरगना दिनेश रणवा पुलिस की पकड़ से फरार हो गया.

एसपी ऋचा तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि प्राप्त साइबर शिकायतों के आधार पर साइबर सेल और डीडवाना वृताधिकारी धरम पुनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौलासर थाना क्षेत्र के पीपला का बास गांव के नजदीक तलाई इलाके में एक स्कॉर्पियो कार में बैठे साइबर ठगों की सूचना मिली. टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सात को दबोच लिया। मुख्य सरगना मौके से फरार होने में सफल हो गया.

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 21 एटीएम कार्ड, 22 सिम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, एक वाई-फाई डॉंगल, 4 चेकबुक, 9 पासबुक, 34,000 नकद, एक स्कॉर्पियो कार, एक पिस्टल मय मैग्जीन व 12 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में गैंग से 5 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के लेन-देन का खुलासा हुआ है.

एसपी ऋचा तोमर ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पीपला का बास, मौलासर निवासी शिवपाल सिंह और जितेन्द्र सिंह, चितावा थाना क्षेत्र के कुकनवाली गांव निवासी विकास कुमार, कुचामन सिटी क्षेत्र के कुकनवाली निवासी रामदेवाराम, उदयपुरा निवासी मुकेश और कमल, तथा आथूना दरवाजा, कुचामन सिटी निवासी आदिल उर्फ मोनू शामिल हैं.

एसपी ऋचा तोमर ने बताया की आरोपियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत भोले-भाले लोगों को कमीशन व लालच देकर उनके बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक व सिम कार्ड अपने कब्जे में ले लिए जाते थे.  इसके बाद साइबर ठगी की राशि इन खातों में डलवाकर एटीएम, चेक या ई-मित्र के माध्यम से निकालकर मुख्य सरगना तक पहुंचाई जाती थी.  कमीशन के रूप में गैंग के सदस्य हिस्सा पाते थे.  पुलिस के अनुसार यह गैंग डिजिटल अरेस्ट, लिंक भेजकर ठगी और बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर उन्हें फंसाने जैसी तरकीबों से लोगों को ठगता था.

एसपी ऋचा तोमर ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध रूप से कई एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक या सिम कार्ड रखता है, या बार-बार अलग-अलग खातों से ट्रांजेक्शन करता है तो तुरंत इसकी सूचना जिला साइबर सेल हेल्प डेस्क नंबर 8000372519 पर दें.  आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर और अजमेर रेंज आईजी राजेन्द्र सिंह के निर्देशन में, डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर की पर्यवेक्षण और एएसपी नेमीचंद खारिया व वृताधिकारी धरम पूनिया के सुपरविजन में हुई। इसमें मौलासर, कुचामन, चितावा थाना पुलिस व साइबर सेल डीडवाना की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई.

Advertisements
Advertisement