डीडवाना-कुचामन: जिले में बढ़ती नकबजनी और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर जिनेंद्र जैन और वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह की निकटतम सुपरविजन में पीलवा थाने के थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अलग-अलग प्रकरणों का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय एटीएम लूट और नकबजनी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बहादुर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये था मामला
17 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने पीलवा क्षेत्र के लक्ष्मण के मकान का जंगला तोड़कर आलमारी से जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी तथा देवकरण के घर पर खड़ी स्कूटी भी चुरा ले गए थे. इस पर प्रकरण संख्या 101/2025 दर्ज किया गया. इसके बाद 19 जुलाई 2025 को चोरों ने राकेश और रामेश्वर की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से नकदी चोरी कर ली, जिस पर प्रकरण संख्या 105/2025 दर्ज हुआ.
इसी तरह 2 सितम्बर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने एक पेट्रोल पंप पर खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी कीं. इस पर जवानाराम की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 126/2025 दर्ज हुआ.
पुलिस की कार्रवाई
इन मामलों की जांच में पुलिस ने घटनास्थलों पर जाकर बीटीएस उठाए, संदिग्ध मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ फील्ड इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले छह वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय एटीएम लूट, नकबजनी और अन्य मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर बहादुर को थांवला थाना क्षेत्र के हरसौर से डिटेन किया और बाद में जैतारण थाना, जिला ब्यावर को सुपुर्द किया.
पुलिस ने इन पांच आरोपियों किया गिरफ्तार
- रामस्वरूप पुत्र नारायणराम, जाति जाट, उम्र 34 वर्ष, निवासी नैतियास, थाना पीलवा.
- सांवराराम पुत्र जयराम, जाति बावरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी पीह, थाना पीलवा.
- अजमेरी खां पुत्र हाकम खां, जाति कायमखानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी कायमखानी की ढाणी, मोरियाना, थाना थांवला.
- नरेंद्र पुत्र नेमीचंद, जाति मेघवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी टापरवाड़ा, थाना पीलवा.
- हिस्ट्रीशीटर बहादुर पुत्र प्रहलादराम, जाति बावरी, उम्र 36 वर्ष, निवासी कुलियाना, थाना पीलवा.
पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में थानाधिकारी विनोद कुमार के साथ एएसआई श्यामलाल, हैडकॉन्स्टेबल तेजाराम , गोपाल सिंह,(थाना परबतसर), भंवराराम , कांस्टेबल प्रवीण, रविंद्र कुमार , ओमप्रकाश , जितेंद्र , नंदकिशोर , राजेंद्र , मनीष और महेंद्र शामिल रहे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में चल रहे भगोड़े और मफरूर वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान में यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है. लगातार पुलिस की सघन निगरानी और तकनीकी जांच से अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आमजन को राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.