Left Banner
Right Banner

राजस्थान : लाडनूं पुलिस की बड़ी कामयाबी – नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा, मोग्या गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन: जिले की लाडनूं पुलिस ने लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है.  पुलिस ने कुख्यात मोग्या गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की नकदी और चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.  यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल की देखरेख में की गई.

घटना और मामला दर्ज

ग्राम हिरावती निवासी किशनलाल पुत्र उमाराम ने एक सितम्बर को रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे नन्दलाल के घर से रात को अज्ञात चोर सोना-चांदी और नगदी चोरी कर ले गए.  सुबह जब परिवार जागा तो करीब 9 लाख 63 हजार रुपये कीमत के गहनों और नकदी की चोरी का पता चला। इस पर लाडनूं थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई.

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की। टीम ने लगातार दबिश देकर संदिग्धों की तलाश की और तकनीकी व फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर गैंग का सुराग लगाया. दबिश के दौरान एक बाल अपचारी को पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी के सोने के आभूषण बरामद हुए. आगे की कार्रवाई में शौभाग उर्फ पलीत को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से 2 लाख 80 हजार रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई. चोरी का माल ठिकाने लगाने वाले सीताराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि दो सुनारों की संलिप्तता भी सामने आई है.

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में शौभाग उर्फ पलीत पुत्र रामस्वरूप उर्फ कैलाश (उम्र 24 वर्ष), निवासी टीकडे थाना हनुमाननगर, जिला भीलवाड़ा, हाल निवासी लावा थाना डिग्गी, जिला टोंक और सीताराम पुत्र गेखाराम (उम्र 43 वर्ष), निवासी वार्ड 22 पीलती तलाई, टोंक शामिल हैं.

तरीका-ए-वारदात

गैंग रात में मकान के पीछे से खिड़की या जंगला तोड़कर अंदर घुसता और सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी चुरा लेता.

अन्य वारदातों का खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों ने थांवला, खारा, साण्डवा और हिरावती में हाल ही में हुई नकबजनियों को अंजाम दिया था.  खासकर शौभाग उर्फ पलीत का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और नागौर, बुंदी, टोंक, जोधपुर व चुरू जिलों में उसके खिलाफ नकबजनी और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस टीम की भूमिका

पूरे ऑपरेशन में थानाधिकारी लाडनूं महीराम विश्नोई ने मोर्चा संभाला। उनके साथ कांस्टेबल किशोर, सुखाराम और धर्मेन्द्र ने लगातार दबिशें देकर बदमाशों को दबोचने और माल बरामद करने में अहम भूमिका निभाई
Advertisements
Advertisement