Rajasthan: अभद्रता के विरोध में निजी विद्यालय संचालक के विरुद्ध दिया ज्ञापन, परीक्षार्थियों ने जांच करने की मांग 

धौलपुर: विपरपुर स्कूल के बोर्ड परीक्षा केंद्र पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव डालने, परीक्षा केंद्र पर लगे शिक्षकों की झूठी शिकायत करने तथा परीक्षा केंद्र के अंदर जाकर केवीएम स्कूल तोर के संचालक द्वारा अभद्रता करने के विरोध में परीक्षार्थियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Advertisement

ज्ञापन में परीक्षार्थियों ने पुलिसकर्मी के समक्ष परीक्षा केंद्र पर अशांति फैलाने, परीक्षा समय में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष परीक्षा केंद्र के अंदर जाकर जोर जोर से चिल्लाकर व्यवधान डालने, केंद्राधीक्षक को मोबाइल पर धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के फाड़ने जैसी झूठी शिकायत करने पर बोर्ड से इन उत्तर पुस्तिकाओं को निकलवा कर जांच करने की बात ज्ञापन में कही है। ज्ञापन देते समय लगभग 100 से अधिक परीक्षार्थियों ने कहा कि इस निजी विद्यालय द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 और 11 के होशियार विद्यार्थियों को फ्री पढ़ाने, प्रायोगिक परीक्षाओं में अंक दिलाने जैसे झांसे देकर प्रवेश लिया जाता है और भेड़ बकरियों की तरह अवैध रूप से संचालित हॉस्टल में रखा जाता है.

परीक्षार्थियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है कि इस प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों की शीघ्र जांच की जाए और इसके विद्यालय के विरुद्ध कार्यवाही कर मान्यता समाप्त की जाए, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके, ज्ञात हो कि पूर्व में इस निजी विद्यालय ने परीक्षा केंद्र पर उसके विद्यालय के बच्चों को समय कम देने, उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ने जैसी शिकायतें की गई थी और परीक्षा केंद्र के कार्मिकों द्वारा जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर झूठी शिकायत करने, परीक्षा में लगे कार्मिकों पर मानसिक दवाब बनाने सहित संचालक के विरुद्ध साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। ज्ञापन के समय 100 से अधिक सीनियर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

Advertisements