डीडवाना – कुचामन, डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक यूनुस खान ने प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की पीड़ा को समझने के लिए तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मौलासर ब्लॉक सहित अनेक गांवों का दौरा कर किसानों के खेतों में जाकर मौके पर फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया.
विधायक खान ने किसानों से कहा कि लगातार बारिश और अतिवृष्टि के चलते विशेषकर मूंग और बाजरे की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही कई गरीब परिवारों के मकान भी ढह गए हैं.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर क्षति का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में उन्होंने स्वयं खेत-खेत जाकर खराबे की स्थिति का आंकलन किया है और इसे सरकार तक पहुँचाया जाएगा.
खान ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति नहीं बनी, लेकिन लगातार बारिश के चलते फसलें चौपट हो गईं। उन्होंने सरकार से अपील की कि शीघ्र गिरदावरी कर प्रभावित किसानों और परिवारों को मुआवजा दिया जाए ताकि वे फिर से अपने खेत और जीवन संवार सकें.
ग्राम तोषीणा में निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य अजय प्रजापत, पूर्व सरपंच बनवारी व्यास, पूर्व सरपंच मदन बोहरा, पूर्व पार्षद सदीक खान, डॉ. मुतलिफ कोटवाल सहित अनेक स्थानीय लोग और किसान उपस्थित रहे। उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर खान ने भरोसा दिलाया कि उनकी पीड़ा को पूरी गंभीरता से सरकार तक पहुँचाया जाएगा.
विधायक खान ने कहा कि किसानों की आजीविका का आधार खेती है और अतिवृष्टि से हुए नुकसान ने उनकी स्थिति बेहद कठिन बना दी है। इसलिए सरकार को तुरंत गिरदावरी कर राहत प्रदान करनी चाहिए.