नागौर : रामनवमी के पावन अवसर पर 6 अप्रैल को जिले भर में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. इसके तहत जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट और सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि सभी एरिया मजिस्ट्रेट संबंधित सर्किल पुलिस उपाधीक्षकों के साथ समन्वय कर कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है.
पुलिस विभाग ने भी रामनवमी पर्व के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जानकारी दी कि नागौर में जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विशाल शोभायात्रा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित अन्य जवान शामिल होंगे. इसके अलावा, सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी शोभायात्रा के हर हिस्से पर नजर रखेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
शोभायात्रा के लिए विशेष व्यवस्था
रामनवमी के मौके पर नागौर शहर में शोभायात्रा की व्यवस्था के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. उपखंड मजिस्ट्रेट नागौर को शोभायात्रा के मध्य भाग, नागौर तहसीलदार को आगे के हिस्से और मूंडवा तहसीलदार को पीछे के हिस्से की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, श्रीबालाजी नायब तहसीलदार को शुभारंभ स्थल खत्रीपुरा स्कूल, पांचौड़ी नायब तहसीलदार को दिल्ली दरवाजा से गांधी चौक, जोधियासी नायब तहसीलदार को बख्तासागर सभास्थल के बाएं भाग और नायब तहसीलदार नागौर को दाएं भाग की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है.
जिले भर में मजिस्ट्रेट तैनात
जिला प्रशासन ने विभिन्न उपखंडों और तहसीलों में भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. उपखंड मजिस्ट्रेट मूंडवा को कुचेरा कस्बे सहित मूंडवा क्षेत्र, खींवसर तहसीलदार को कुचेरा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर को खींवसर क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट जायल को रोल और डेह को छोड़कर जायल क्षेत्र, तहसीलदार डेह को डेह क्षेत्र, तहसीलदार जायल को रोल क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट रियां बड़ी को पादूकलां को छोड़कर रियां बड़ी क्षेत्र, तहसीलदार रियां बड़ी को पादूकलां क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट मेड़ता सिटी को मेड़ता शहर, तहसीलदार मेड़ता को रेण और मेड़ता रोड क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट डेगाना को हरसौर और सांजू को छोड़कर डेगाना क्षेत्र, तहसीलदार डेगाना को हरसौर क्षेत्र और तहसीलदार सांजू को सांजू क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी
रामनवमी की व्यवस्थाओं के लिए नायब तहसीलदार रियां बड़ी को जसनगर, नायब तहसीलदार भैरूंदा को भैरूंदा, नायब तहसीलदार गोटन को गोटन और नायब तहसीलदार मेड़ता को गगराना क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
प्रशासन और पुलिस की ओर से की गई इन तैयारियों से रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होने की उम्मीद है.