Rajasthan: उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी गोविंद मीणा को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी जिले के सविना, सुरजपोल और परसाद थाना क्षेत्रों में मारपीट, लूट और सोशल मीडिया पर हथियार लहराने जैसे चार गंभीर मामलों में वांछित था। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन तथा गोवर्धन विलास थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में की गई.
पुलिस को 4 अप्रैल को सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक युवक राहगीरों को धारदार हथियार दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गोविंद मीणा बताया.
पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध धारदार हथियार बरामद हुआ, जिसके वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गोविंद मीणा एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ उदयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी और आर्म्स एक्ट से जुड़े कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं.