Rajasthan: उदयपुर में प्रकृति का रौद्र रूप, बिजली गिरने से महिला और पशुओं की मौत

उदयपुर: वल्लभनगर के तारावट गांव में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक 44 वर्षीय महिला की जान चली गई और उनकी तीन बकरियां भी मारी गईं. इस हादसे में एक अन्य महिला भी घायल हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टमुबाई पत्नी लोगर गाडरी और कंकूबाई पत्नी भाना गाडरी सुबह अपनी बकरियों को चराने के लिए खेत गई थीं. अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं अपनी बकरियों के साथ रामचंद्र नाई के खेत में स्थित एक पेड़ के नीचे खड़ी थीं.

इसी दौरान, एक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उस पेड़ पर गिरी. बिजली की चपेट में आने से टमुबाई की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह से झुलस गए थे. दुर्भाग्यवश, उनकी तीन बकरियां भी इस हादसे में मारी गईं। पास ही खड़ी कंकूबाई भी बिजली के झटके से घायल हो गईं.

होश आने पर कंकूबाई ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल टमुबाई को वल्लभनगर के सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घायल कंकूबाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisements
Advertisement