जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस को एक बार फिर नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी नेमीचन्द खारिया तथा वृताधिकारी कुचामन सिटी अरविन्द विश्नोई की सुपरविजन में, थाना नावां शहर पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नशे की सप्लाई चेन से जुड़े सक्रिय सदस्य स्वरूप साद को गिरफ्तार किया था.
आरोपी की गिरफ्तारी कुछ दिन पहले पुलिस की गाड़ी पर टक्कर मारने और जानलेवा हमला करने के मामले में पकड़ा गया था.
घटनाक्रम 06 अगस्त 2025 से जुड़ा है, जब नावां शहर पुलिस और डीएसटी बीकानेर की संयुक्त कार्रवाई में वांछित हिस्ट्रीशीटर नरेश विश्नोई, जिस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था, को उसके साथियों दिनेश, रामनिवास और विक्रम के साथ गिरफ्तार किया गया. नाकाबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गाड़ी से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से सभी को काबू कर लिया गया और थाना नावां पर प्रकरण संख्या 179/2025 दर्ज किया गया.
इन आरोपियों से गहन पूछताछ में नशा तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन के कई राज खुले. पूछताछ में यह सामने आया कि स्वरूप साद नशे के कारोबार का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
प्राप्त जानकारी को बीकानेर पुलिस से साझा किया गया और त्वरित कार्रवाई में बीकानेर पुलिस ने सहीराम और प्रेमसुख को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 55 ग्राम एमडीएमए, नकली भारतीय मुद्रा और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करी, सड़क सुरक्षा और संगठित अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज की सुरक्षा और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस कार्रवाई को भविष्य में पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि बताया गया है.
इस सफलता में थाना नावां शहर की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें थानाधिकारी नन्दलाल, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र, संदीप, प्रियंक कुमार और गुंजन शामिल रहे. इसके साथ ही साइबर सेल डीडवाना के प्रभारी प्रेम प्रकाश और कांस्टेबल ताराचंद ने भी कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई.
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा और संगठित अपराधों की जड़ों को समाप्त करने के लिए सतत अभियान जारी रहेगा.