Rajasthan: ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़: उदयपुर पुलिस ने चार दबोचे, सरगना फरार

Rajasthan: उदयपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिकारबाड़ी कॉलोनी स्थित लेक विजन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कुलदीप सिंह, मुकुल कुमार, जयेश रेगर और नीरज सिंह शामिल हैं, जो “BAJRANG BOOK” नामक ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा लगा रहे थे.

Advertisement

पुलिस की दबिश की भनक लगते ही इस गिरोह का कथित मास्टरमाइंड पुनीत खतूरिया उर्फ सोनू सिंधी फरार हो गया. सोनू सिंधी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है. इस संबंध में गोवर्धनविलास थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसे हुआ भंडाफोड़

21 मई, 2025 की रात गश्त के दौरान मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के निर्देशन में गिरवा वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम ने फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस को मौके पर चार युवक लैपटॉप और कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करते हुए तथा मोबाइल फोन से पैसों का लेनदेन करते हुए मिले. पूछताछ में पता चला कि वे पुनीत उर्फ सोनू सिंधी द्वारा संचालित “BAJRANG BOOK” वेबसाइट पर काम करते हैं.

यह वेबसाइट क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे ऑनलाइन गेम्स के लिए आईडी बेचकर और रिचार्ज के नाम पर ग्राहकों से पैसे लेकर सट्टेबाजी करवाती थी। गिरोह लोगों को धोखे में रखकर उनके नाम से किराए पर बैंक खाते लेता था और बिना जानकारी के फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर उनका उपयोग करता था। सभी वित्तीय लेनदेन का नियंत्रण पुनीत खतूरिया उर्फ सोनू के पास था, जो गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मासिक वेतन देता था.

पुलिस ने मौके से 3 लैपटॉप, 4 पीसी सेटअप, 17 मोबाइल फोन, 27 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 23 सिम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर और 40 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कुलदीप सिंह (उदयपुर), मुकुल कुमार (जमशेदपुर), जयेश रेगर (राजसमंद) और नीरज सिंह (राजसमंद) हैं.

Advertisements