राजस्थान : पेपर बेलिंग मशीन ने ली युवक की जान, मौके पर ही दर्दनाक मौत,जानिए कहां का है मामला?

डीडवाना – कुचामन : डीडवाना शहर में आज एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया.रहमान गेट के पास स्थित कबाड़ फैक्ट्री में काम कर रहे 21 वर्षीय युवक की पेपर बेलिंग प्रेस मशीन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मल्लाबासनी निवासी मौसिम के रूप में हुई है.

Advertisement

हादसा ऐसे हुआ…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौसिम कबाड़ फैक्ट्री में गत्ते और रद्दी कागजों के बंडल बनाने का काम कर रहा था.इसी दौरान अचानक उसका हाथ बेलिंग मशीन में चला गया.भारी-भरकम मशीन ने पहले उसकी उंगलियों को कुचल दिया और फिर जब वह खुद को निकाल नहीं पाया तो पूरा चेहरा और सिर भी मशीन के प्रेशर में आ गया.हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को मशीन से निकलवाकर एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल की मोर्चरी में शव को सुरक्षित रखवाया गया है.

परिजन और समाज के लोग पहुंचे अस्पताल

जैसे ही घटना की खबर फैली, मृतक मौसिम के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.समाज के लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

प्रशासन से चल रही बातचीत

फिलहाल प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत जारी है। परिजनों की ओर से फैक्ट्री मालिक की लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं.

यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए गहरा सदमा है, बल्कि कबाड़ फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Advertisements