ब्यावर: 13 और 14 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक रतनसिंह आई.पी.एस. और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा आर.पी.एस. ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने केन्द्रों के प्रवेश एवं निकासी मार्गों की स्थिति का गहनता से मूल्यांकन किया और सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया.
परीक्षा के सुचारू और सुरक्षित आयोजन के लिए, समस्त केन्द्र अध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या परेशानी का सामना न करना पड़े.
इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.