Rajasthan: उदयपुर में अवैध खनन पर चला पुलिस का डंडा, बजरी का जखीरा पकड़ा

उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के खिलाफ अभियान के तहत ओगणा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा, अंजना सुखवाल और वृताधिकारी, वृत्त झाड़ोल, नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रामावतार मीणा के नेतृत्व में टीम ने देवड़ावास अटाटिया पंचायत में अवैध रूप से भंडारित बजरी के एक बड़े जखीरे को जब्त किया.

Advertisement

पुलिस टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवड़ावास निवासी मनोहर सिंह पुत्र लाल सिंह के कब्जे से लगभग 20 से 25 ट्रॉली अवैध नदी बजरी का भण्डारण पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि जब्त की गई बजरी के संबंध में खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामावतार मीणा के साथ स.उ.नि. शंकर लाल, स.उ.नि. रमेश चन्द, स.उ.नि. सतीश चन्द, कानि. हिम्मतराम, कानि. दिनेश, कानि. गणपंत सिंह, कानि. किशोर कुमार, कानि. महेश कुमार, महिला कानि. तनुजा और चालक कानि. भैरूराम शामिल थे.

यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की लगातार जारी सख्ती का एक और उदाहरण है, जिससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन से संबंधित किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस या संबंधित विभाग को दें.

Advertisements