राजस्थान: प्रदेश की इस थाना पुलिस ने पकड़ी शातिर महिला तस्कर, पुलिस को देती थी ऐसे धोखा…

डीडवाना-कुचामन: जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नावां शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला तस्कर सुमन को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 4 किलो 478 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. जप्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया और वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई  के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नन्दलाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. 27 जुलाई को गठित पुलिस टीम ने कस्बा नावां शहर में जगह-जगह दबिश दी, जहां एक ठिकाने से महिला तस्कर सुमन को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार की गई सुमन, पत्नी प्रवीण, जाति सांसी, उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी रथी का बाड़ा बोरनी, जहाजपुर (भीलवाड़ा), हाल निवासी मूंदड़ा साल्ट के सामने, रेलवे स्टेशन के पास, नावां शहर में लंबे समय से गांजे की तस्करी में सक्रिय बताई जा रही है. पुलिस को उसकी गतिविधियों की सूचना पहले से थी, जिस पर निगरानी के बाद यह दबिश दी गई.

थानाधिकारी नन्दलाल के साथ कार्रवाई में हैड कांस्टेबल नरेश कुमार और रामकुमार, कांस्टेबल महेन्द्र, संदीप, पायलेट मीणा, महिला कांस्टेबल ममता और कंचन मीणा शामिल रहे. सभी ने मुस्तैदी से काम करते हुए महिला को धरदबोचा और मौके से गांजा बरामद किया. फिलहाल आरोपी सुमन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुमन इस तस्करी के पीछे किस गिरोह से जुड़ी हुई थी और गांजा कहां से लाया गया था.

Advertisements