Left Banner
Right Banner

Rajasthan: अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव, जानिए उसके बाद क्या हुआ?

राजस्थान: डीडवाना – कुचामन जिले के मकराना उपखंड के उचेरिया गांव में पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी है। मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मकराना पुलिस को उचेरिया में तिलोका राम नाम के व्यक्ति के घर आवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिली थी । इसके आबकारी विभाग के साथ मकराना, गच्छीपुरा व परबतसर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी गई। मौके पर अवैध स्प्रिट से शराब बनाई जा रही थी। जहां पर दो घरों के अंदर शराब की दो फैक्ट्रियां चल रही थी.

जिस पर पुलिस व आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 पेटी अवैध शराब, 700 लीटर स्प्रिट, 23000 खाली पव्वे, 62000 ढक्कन, 15000 राइफर तथा तीन शराब बनाने की मशीनें बरामद की गई. साथ ही शराब के कारोबार में प्रयुक्त किया जा रही दो जीप, एक ट्रैक्टर, एक बाइक के साथ एक डीजे को भी जब्त किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह ने बताया की, शराब माफिया ,डीजे को अवैध रूप से शराब के परिवहन में काम में लेते हैं, कार्रवाई के दौरान वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर बाजी की गई, जिससे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिस कर्मी को कोई चोट नहीं लगी.

इस दौरान पुलिस ने मौके से दिलवर, पोकरमल व मनोहर को हिरासत में लिया है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा पृथक-पृथक मामले भी दर्ज किए गए हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement