राजस्थान : पॉक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को किया गिरफ्तार 

डीडवाना-कुचामन : मारोठ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया. मामला मारोठ थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 अगस्त को पीड़िता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसके माता-पिता नावां गए हुए थे, तब रामनिवास घर में घुस आया और पीड़िता व उसकी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर नेमीचन्द खारिया तथा वृत्ताधिकारी अरविन्द विश्नोई के सुपरविजन में मारोठ थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा ने टीम गठित कर दबिश दी और आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया और पीड़िता के बयान दर्ज किया गया है पुलिस टीम में थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा के साथ विनोद कुमार, राजेन्द्र कानि, राजीव कुमार, नरसी लाल, हीरा लाल, रवि कुमार, महिला कानि रामा और महिला कानि सुनिता शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement