Rajasthan: प्रतापनगर पुलिस ने तोड़ी चोरों की कमर, मंदिर समेत कई घरों में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

Rajasthan: उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बोहरा गणेश जी स्थित ज्वाला माताजी मंदिर से गत दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा सोने-चांदी के छत्र चोरी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, बीटीएस लोकेशन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement

पूछताछ में आरोपियों कालूनाथ, किसन, लोकेश और विनोद उर्फ बांका ने मंदिर और मकान की रैकी कर रात्रि में वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल के बारे में पूछताछ की, जिस पर उन्होंने इस वारदात के अलावा सुखेर सर्कल के सुखेर गांव, चित्रकुट नगर, काली मगरी, मीरा नगर और बेदला में भी रात्रि में मकानों से चोरी करना स्वीकार किया.

आरोपियों ने चोरी किए गए सोने-चांदी के छत्र नाथद्वारा निवासी विनय सोनी और ऋषभ सोनी को बेचना बताया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों खरीददारों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। बरामद माल में 8 किलोग्राम चांदी और 3 सोने के छत्र शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सुखेर क्षेत्र में अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम देना स्वीकार किया है, जिनमें चांदी के जेवरात, सोने की बालियां और नकदी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी खमनोर, गोर्वधन विलास और सुखेर थानों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और अनुसंधान जारी है.

इस सराहनीय कार्रवाई को प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण और उनकी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी (नगर पूर्व) छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में अंजाम दिया। टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक मोहनसिंह व देवीलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। साइबर सेल के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने भी तकनीकी सहयोग प्रदान किया.

Advertisements