राजस्थान: खेल नगरी डीडवाना का गौरव बढ़ा: पेरिस वर्ल्ड गेम्स में चमकेंगे राजस्थान के हैंडबॉल सितारे

डीडवाना – कुचामन: खेल नगरी डीडवाना और पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि पेरिस वर्ल्ड गेम्स 2025 के लिए भारतीय जूनियर पुरुष हैंडबॉल टीम में राजस्थान के दो सितारे चयनित हुए हैं. मारवाड़ खेल अकादमी के होनहार खिलाड़ी मोहम्मद तनवीर पड़िहार बतौर गोलकीपर और डीडवाना के राहुल भाकर बतौर टीम कोच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसके साथ ही तनवीर पड़िहार का चयन पार्टिले कप स्वीडन 2025 और पेरिस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम में हुआ है. तनवीर का प्रदर्शन अब तक उल्लेखनीय रहा है और गोलकीपर की पोजीशन पर उसकी फुर्ती और खेल समझ ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.

मारवाड़ ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सोहन चौधरी ने इस मौके पर कहा कि, डीडवाना की मिट्टी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और तनवीर इसका प्रमाण हैं.”


तनवीर के चाचा अब्दुल रहीम पड़िहार ने भावुक होकर बताया कि, यह उनकी दादी हाज़न जनना की दुआओं का असर है कि आज तनवीर ने देशवाली समाज का नाम देशभर में रोशन किया है.”

भारतीय टीम की रवानगी से पहले, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गौरवान्वित करेगी.

राजस्थान हैंडबॉल कन्वीनर नेमीचंद गुर्जर और पीसीसी महासचिव राहुल भाकर ने भी भारतीय टीम को पेरिस वर्ल्ड गेम्स 2025 के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। नेमी गुर्जर ने जानकारी दी कि भारतीय टीम 7 से 12 जुलाई तक आयोजित होने वाले पेरिस वर्ल्ड गेम्स में भाग लेने नई दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना हो चुकी है.

इस उपलब्धि के मायने:

डीडवाना, जो पहले ही खेलों में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकने को तैयार है. तनवीर और राहुल की यह उपलब्धि ना केवल राजस्थान हैंडबॉल को नई पहचान देगी, बल्कि डीडवाना की नई पीढ़ी को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

Advertisements
Advertisement