राजस्थान : शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान से यहां मचा हड़कंप,दुकानों के हुए शटर डाउन

राजस्थान : जिले मे चलाए जा रहे ‘शुद्ध आहार – मिलावट पर वार’ अभियान के तहत शुक्रवार को कुचामन शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिडवाना रोड, सदर बाजार और पुरानी धान मंडी क्षेत्र में पांच दुकानों पर निरीक्षण किया गया.

Advertisement

टीम के आने की खबर सुनते ही शहर के बाजारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानों के शटर डाउन होते नजर आए.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच. गुईटे के निर्देशन और जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खड़गावत के आदेश पर की गई.

इस दौरान फूड इंस्पेक्टर बाबूलाल की टीम ने घी, चावल, दूध, दही, मावा मिठाई, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर के नमूने लिए। संदेहास्पद गुणवत्ता वाले 80 लीटर घी को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद FSS Act 2006 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा विभाग की आमजन से अपील

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बाबू लाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओं से ही खाद्य सामग्री खरीदें.साथ ही पैक खाद्य पदार्थों पर निर्माण तिथि, उपयोग की अंतिम तिथि और FSSAI नंबर अवश्य जांचें.

यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा ताकि बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम की जा सके और लोगों को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य उत्पाद उपलब्ध हों.

Advertisements