राजस्थान: रानोली पुलिस ने त्रिलोकपुरा में 64 किलो अवैध गांजे के पौधे किए जब्त

सीकर जिले के रानोली थाना पुलिस ने शनिवार रात को एक महीने के अंतराल में ही दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए खेती की आड़ में की जा रही गांजे की अवैध खेती पकड़ी है.

पकड़े गए गांजे की कीमत करीब नौ लाख रुपए

आपको बता दें कि दांतारामगढ़ डिप्टी कैलाश कंवर ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने आसूचना संकलित कर थानाधिकारी राजेश कुमार बुडानिया के नेतृत्व में कार्रवाई कर गढ़वालों की ढाणी से 64 किलो 300 ग्राम गांजे के पौधे जप्त किए हैं. पुलिस ने जिस जमीन से गांजे के अवैध पौधे पकड़े हैं, वह संयुक्त खातेदारी की जमीन है. राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार उक्त जमीन रामूराम दत्तक पुत्र बिसनाराम सहित 19 लोगों की सामलाती खातेदारी की जमीन है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब नौ लाख रुपए है.

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. मामले की जांच जीणमाता थाना अधिकारी दिलीप सिंह कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले महीने 26 जुलाई को शेरपुरा गांव में कार्रवाई कर गांजे के पौधे पकड़े थे. पुलिस ने चारागाह भूमि पर कब्जा कर लगाए गए 802 गांजे के पौधे पकड़े थे.

Advertisements
Advertisement